Aadhar card Pan card Link : क्या हो गया आपका pan card Aadhar Card Link , इनके लिए बड़ी राहत.. IT विभाग का एक बार फिर से अहम ऐलान !

Aadhaar card pan card link check

PAN AADHAR LINK : Pan card Aadhar Card Link करने की समय सीमा 30 जून यानि शुक्रवार को समाप्त हो गई है। जो लोग अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक कर रहे थे उन्हें अंतिम समय में काफी दिक्कतें हुईं। चालान डाउनलोड करने में भी आ रही दिक्कतों के बाद आयकर विभाग ने एक अहम घोषणा की है.

आइये जानते है क्या है वो घोषणा ?

Pan Aadhaar Link Check : हम भारतीयों के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड कितने महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं ये तो सभी जानते हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि सुचारू वित्तीय लेनदेन के लिए हमेशा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का सुझाव दिया जाता है । समय सीमा को कई बार बढ़ा दिया जाता है। इस बार भी 30 जून तक आप अपने पैन कार्ड आधार कार्ड को लिंक कर सकते थे. लेकिन अब समय सीमा समाप्त हो गयी है। पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने के लिए सभी को 1000 रुपये के जुर्माने के साथ 30 जून तक ऐसा करने की छूट दी गई थी । अब वह समय सीमा खत्म हो गई है. अब जुलाई आ गया है. इस शुक्रवार को आखिरी तारीख खत्म होने पर आयकर विभाग ने एक पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक को लेकर अहम घोषणा जारी की है.
इसके अनुसार आधार-पैन लिंकिंग के लिए भुगतान करने के बाद कई लोगों को चालान डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।

Aadhar pan card link check

इस घोषणा में कहा गया है की जिन लोगों ने चालान का भुगतान कर दिया है वे आईटी वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करें.. ई-पे टैक्स सेक्शन में वह भुगतान पूरा हुआ है या नहीं ये देख सकते है ?
इसमें यह स्पष्ट दिख जायेगा की पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक हुआ है या नहीं।
इससे पता चला कि यदि आपका लेनदेन पूरा दिखाया गया है तो आधार-पैन को लिंक किया जा सकता है।

Aadhaar and pan card link

इसी तरह, आईटी विभाग ने बताया कि पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक के लिए चालान डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जैसे ही भुगतान पूरा हो जाएगा, चालान भुगतान की रसीद प्रति पैन कार्ड धारकों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेज दी जाएगी। हालांकि, अगर नकद भुगतान पूरा होने के बाद भी आधार-पैन लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो आयकर विभाग ऐसे मामलों को ध्यान में रखेगा, एक बयान में बताया गया है।

How To Check pan card Aadhar card link

पैन कार्ड को आधार से लिंक किया गया है या नहीं, यह जानने के लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां आप आधार और पैन नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड डालें और चेक करें। यदि कोई लिंक है.. तो वह डिस्प्ले पर दिखाई देगा। अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं होंगे तो ज्यादातर वित्तीय लेनदेन रुक जाएंगे। आईटी रिटर्न दाखिल करने में भी दिक्कतें आ रही है.

Step 1: Visit the Income Tax e-filing portal

Step 2: Under the ‘Quick Links’ heading, click on the ‘Link Aadhaar Status’.

Leave a Comment